Jamshedpur : गोलमुरी स्थित तिब्बत मार्केट में सभी दुकानकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इधर, रिपोर्ट आते ही जिला प्रसाशन की टीम ने पुरे मार्केट को सील कर दिया है। गुरुवार को गोलमुरी सर्विलांस टीम के हेड पुलक मंडल अपनी टीम के साथ तिब्बत मार्केट को सील करने पहुंचे। पुलक मंडल ने बताया कि 7 जनवरी को 50 दुकानदारों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया था, जिसके बाद आज लगभग सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एडीएम के आदेश के बाद आज मार्केट को सील किया जा रहा है। जैसे ही सभी अपनी नेगेटिव रिपोर्ट ले आयेंगे वैसे ही फिर से मार्केट को खोल दिया जायेगा। फिलहाल दस दिनों के लिए मार्केट को बंद किया जा रहा। इधर, दुकानदारों का कहना है कि आरटीपीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट 2 से 3 दिन में आ जाती है पर रिपोर्ट पांच दिन बाद आई है। वहीं सभी दुकानदार मास्क का प्रयोग करते है। अब बाजार बंद हो जाने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।