जमशेदपुर : बांग्ला समाज का कोरोना फ़ूड इन दिनों काफी चर्चा में है। समाज के वो लोग जो घर पर होम कोरेन्टीन है इन लोगो को बंगली कोरोना फ़ूड दिया जा रहा है। इसमे मछली, आलू पोस्तु , आलू अण्डा और चिकन दिया जा रहा है। खास करके माछ-भात बंगाली समाज का सबसे प्रिय खाना है, लेकिन इस लॉकडाउन में पूरा का पूरा परिवार जब होम कोरोंटाइन है। तब हर दिन मछली खाने वाले लोगो को परेशानी होने लगी। तब इनको कोरोना
बंगाली फ़ूड को खिलाने सामने आए। बंग बंधू समाज की अपर्णा गुहा ने बताया की इसको पोस्टिक आहार दिया गया है। इसे कोरोना फ़ूड भी कहा जााता है। हर दिन खिला रहे है। परसुडीह का प्रमथनगर इलाका है जो बंगाली बहुल इलाका है। जो होम कोरोंटाइन है। कोई बाजार जा नहीं सकता है। इस तरह की स्थिति में दिन में मछली खाने काफी परेशानी हो रही थी तब इनको दिन में मछली भात, आलू पोस्तु, आलू अंडा खिलाने का जिम्मा बंग
बंधू क्लब के लोगो ने लिया। दिन क्लब के लोग अपने से खाना बनाते है। खुद सभी खाना को पैक करते है और सभी लोग उस तरह के परिवार के घर जाकर पहुंचाते है। कोरोना के समय यह खाना काफी पौस्टिक भी माना जा रहा है। बंगाली समाज के लोगो ने बताया की बंगाली लोग बचपन से ही हर दिन मछली खाते है इनका बचपन का आदत इस कोरोना काल का 14 दिन बिना मछली के कैसे रह सकते है ।