जमशेदपुर : शहर में कोरोना का कहर अब भी रफ्तार में है। मंगलवार की बात करें तो 992 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच 15 लोगों की मौतें भी हुई है। इसमें स्वास्थ्य कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा 706 लोगों के ठीक होने पर उन्हें छुट्टी भी दे दी गई है
मृतकों में चार महिलाएं भी शामिल
मृतकों की बात करें तो इसमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। जिन ईलाके के लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इलमें पोटका के 17, बहरागोड़ा के 13, बागबेड़ा से 35, सुंदरनगर से 8, घाटशिला से 21, परसूडीह से 53, मुसाबनी से 14, गोलमुरी से 30, बर्मामाइंस से 15, कदमा से 141, सिदगोड़ा से 121, साकची से 64, सोनारी से 66 और मानगो ईलाके से 79 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
एमजीएम अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी की मौत
एमजीएम अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी की भी मौत हो गई है। स्वास्थ्यकर्मी की मौत होने के बाद एमजीएम अस्पताल में कर्मचारी और अधिकारी स्तब्ध रहे। उन्हें अब यह समझ में नहीं आ रहा था कि अब वे खुद की सुरक्षा के लिए किस तरह के उपाए करें।