पूर्वी सिंहभूम : नाम्यां स्माइल फाउंडेशन और फोर्टिस हॉस्पिटल कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में पोटका मध्य विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसमें स्त्री, प्रसूति, हड्डी रोग, नेत्र रोग, जनरल फिजिशियन, फिजियोथैरेपी, दंत रोग, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच की गई. शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक कुणाल साड़ंगी ने दीप जलाकर किया. मौके पर पूर्व विधायक मेनका सरदार, जिला परिषद सविता सरदार, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, मनोज सरदार, दुलाल मंडल आदि मौजूद थे.
पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने कहा कि कई देशों में कोरोना का फिर से खतरा मंडराने लगा है. इसको लेकर स्वास्थ्य शिविर जरूरी है. स्वास्थ्य सबसे बड़ा धन है. इसी को लेकर जगह-जगह सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है.