सरायकेला : जिले के चांडिल अनुमंडल अस्पताल में कोविड- 19 के वैक्सिनेशन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को ड्राई रन ( मॉक ड्रिल) किया गया। ड्राई रन के दौरान चांडिल बीडीओ नूतन कुमारी एवं अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ0 एचएस शेखर की अलावे कई अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद थे। चांडिल अनुमंडल अस्पताल को ही वैक्सिनेशन सेंटर बनाया गया था। वैक्सिनेशन के दौरान कुल 16 स्वास्थ्यकर्मियों का मॉक ड्रिल में शामिल किया गया। जहां स्वास्थ्यकर्मियों को यह बताया गया कि कोविड- 19 का टीका कैसे लगाना है। इसके अलावे यदि टीका लगाने के बाद रिएक्शन होता है तो इसके लिए आगे क्या-क्या कदम उठाना है।
तैयारियों को लेकर दिए दिशा-निर्देश
वैक्सीन लेने के बाद व्यक्ति को आधे घंटे तक ऑब्जर्वेशन रूम में ही बैठना होगा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर वैक्सिनेशन सेंटर में एम्बुलेंस मौजूद रहेगी। डॉ. एच एस शेखर ने कोविड वैक्सीन के सफल क्रियान्वयन की जानकारी दी। साथ ही वैक्सिनेशन के ड्राई रन के बाद इसकी समीक्षा भी की गई। कोविडवैक्सिनेशन के ड्राई रन के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों बताया गया कि वैक्सिनेशन के बाद भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क का उपयोग करना है। चांडिल अनुमंडल अस्पताल के अलावे कपाली के तमोलिया स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल में भी कोविड वैक्सिनेशन की तैयारी को लेकर ड्राई रन किया गया।