JHARKHAND : भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को झारखंड पहुंचे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झारखंड के छात्र स्थित इटखोरी से लोकसभा चुनाव का शंखनाद किया. वहीं उन्होंने रांची में बीजेपी के प्रदेश स्तरीय वरिष्ठ नेताओं के साथ लोकसभा से जुड़े क्लस्टर बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में रांची खूंटी एवं लोहरदगा लोकसभा विधानसभा कोर कमेटी एवं लोकसभा प्रबंधन समिति से जुड़े कार्यकर्ता भी सम्मिलित थे. रक्षा मंत्री ने बैठक में कहा कि केंद्रीय नेतृत्व के माध्यम से किए गए झारखंड में जनहित के कार्यों के विषय पर बताया. साथ ही कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव को लेकर जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रोत्साहित भी किया.
बातचीत के क्रम में कहा कि झारखंड की मौजूदा सरकार के कार्यकाल में व्याप्त भ्रष्टाचार और अराजकता अपने चरम पर है. जिस कारण जनता पूरी तरह से त्रस्त दिख रही है. वहीं केंद्रीय योजनाओं के तहत झारखंड राज्य में कई जनहित योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास लगातार हो रहा हैं. नागरिकता लेने के विषय में कहा कि बाहरी जो देश की नागरिकता लेना चाहते हैं उन्हें नियम संगत तरीके से आकर नागरिकता ली जानी चाहिए.