जमशेदपुर : बागबेड़ा जिला परिषद कार्यालय में डॉ कविता परमार ने अपने क्षेत्र के सभी 8 पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बागबेड़ा क्षेत्र में पेयजल की समस्या और स्वच्छता पर विचार-विमर्श किया. इस बीच पंचायत के प्रतिनिधियों से सलाह मशवरा भी किया गया. सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए,.
इसे भी पढें :Jamshedpur : बिल्ला को रास्ते से हटाना चाहता था मुखे और अंबे
टैंकर की संख्या बढ़ाने का निर्णय
पानी की किल्लत को कुछ हद तक कम करने के लिए टैंकर से पानी की आपूर्ति करवाई जा रही है. टैंकर की संख्या बढ़ाने की मांग सभी पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से की गई.
कचरे की समस्या के लिए बीडियो के साथ बैठक करने का निर्णय
कचरे की समस्या से निदान के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ बैठक कर योजनाबद्ध तरीके से कचरा प्रबंधन का कार्य करने की बात पार्षद डॉ कविता परमार ने कही. प्लास्टिक की गंभीर समस्या को देखते हुए यह तय किया गया की जागरूकता रैली के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बंद करने का प्रयास किया जाएगा. सूचना के बाद भी नहीं मानने पर दंडित करने का भी प्रावधान किया जाएगा.
बैठक में यह थे मौजूद
बैठक में मुखिया गौरी टोप्पो, जमुना हंसदा, उमा मुंडा, मनोज मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, राजू सिंह, लक्ष्मी बोदरा, मनीषा हाइब्रू, उपमुखिया सुरेश निषाद, पूर्व मुखिया बुधराम टोप्पो, रूपा कुमारी उपस्थित थें. सभी ने श्रवण मिश्रा को टैंकर से पानी की नियमित आपूर्ति सुचारू ढंग से कराने के लिए आभार व्यक्त किया.
इसे भी पढें : Jamshedpur : सुंदरनगर खुकड़ाडीह में श्रीमद्भागवत कथा के पहले निकाली गयी कलश यात्रा