जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर बुधवार को एक मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई। घटना से मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। इस बीच बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की जानकारी रेल अधिकारियों को हूटर के माध्यम से मिली और इसकी मरम्मति का कार्य शुरू कराया गया।
वैगन के निचे पड़ा टुटा कपलिंग
बंडामुडा की तरफ जा रही थी मालगाड़ी
मालगाड़ी के बारे में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी राऊरकेला की तरफ जा रही थी। इस बीच ही मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई। मालगाड़ी की कपलिंग टूटने से गार्ड डिब्बा समेत कुल 7 डिब्बा अलग हो गया। यह डिब्बा करीब 50 मीटर पीछे रह गई।
अधिकारियों ने सूज-बूझ से लिया काम
घटना के बाद स्टेशन के रेल अधिकारियों ने सूज-बूझ से काम लिया और दोनों तरफ झंडी लगाकर लाइन को ब्लॉक किया। इसके बाद कपलिंग को ठीक करने के लिए विभागीय कर्मचारियों को लगाया गया है।
दुर्घटनाओं से परेशान हैं रेल अधिकारी
10 दिनों में पांचवीं दुर्घटना बुधवार को घटी है। इसके पहले लोको रेलवे फाटक के पास चार मालगाड़ी के डिब्बे पटरी पर से उतर गए थे। ठीक उसके दो दिनों पूर्व ही आदित्यपुर स्टेशन पर मालगाड़ी बेपटरी हुई थी। ठीक 10 दिनों पूर्व बरसुंआ के पास दो मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।