जमशेदपुर : हावड़ा अंडुल का रहनेवाला कुरियर वैन चालक पिंटू सरदार रविवार की सुबह 9.30 बजे तब हादसे का शिकार हो गया जब उसे राजनगर में अचानक से झपकी आयी. सामने से आ रही गाड़ी रफ्तार में होने के कारण वह तो पलट गया, लेकिन कुरियर वैन सीधे सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया. घटना में चालक का हाथ और पैर टूट गया है.
पिंटू ने बताया कि वह चाईबासा से कोलकाता की तरफ लौट रहा था. इस बीच ही राजनगर के रघुनाथपुर मेन रोड पर उसे अचानक से झपकी आ गयी. आंख खुलते ही उसने देखा कि सामने से गाड़ी आ रही है. उस गाड़ी को बचाने के चक्कर में पिंटू ने कुरियर वैन को साइड किया और पेड़ से टकरा गयी.
चौकीदार ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद वहां के चौकीदार मेवालाल सरदार ने घायल कुरियर चालक को अस्पताल पहुंचाने का काम किया. यहां पर उसका इलाज चल रहा है. पिंटू का कहना है कि वह घोष इंटरप्राइजेज में कुरियर चालक का काम करता है. रविवार की सुबह उसने सुंदरनगर और आदित्यपुर में सामान उतारने के बाद चाईबासा चला गया था. लौटते समय हादसा हो गया.