अभिषेक पाठक
Ranchi
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को 6 दिनों के लिए ईडी की न्यायिक
हिरासत में भेज दिया है. ईडी की तरफ से पेश हुए वकील ने कोर्ट से पंकज की 14 दिनों की कस्टडी मांगी थी.
हलांकि कोर्ट ने पंकज को छह दिन यानी 21 जुलाई से 26 जुलाई तक ही ईडी की कस्टडी में सौंपा.
बता दें कि अवैध खनन और टेंडर मैनेज करने से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को पेशी के
लिए ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया.
पंकज मिश्रा को लगभग 9 घंटे की पूछताछ के बाद मंगलवार की देर शाम ईडी ने गिरफ्तार किया था.
आपको बता दें 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके करीबियों के डेढ़ दर्जन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी.
छापेमारी में 5.34 करोड़ की बरामदगी हुई थी. समन जारी कर पंकज मिश्रा को ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए बुलाया गया था.