रांची : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा ने मंगलवार को रांची में विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी के राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहली सूची में नौ उम्मीदवारों के नाम की जबकि पांच विधानसभा सीट पर पार्टी ने ऐलान किया कि वह चुनाव लड़ेगी.
कौन कहां से लड़ेंगे चुनाव
राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने बताया कि नाला विधानसभा सीट से कन्हाई चंद मालपहाडिया, सारठ से छाया कोल, बरकट्ठा से महादेव राम, डालटेनगंज से रुचिर तिवारी, कांके से संतोष कुमार रजक, सिमरिया सुरेश कुमार भुईयां, चतरा से डोमन भुईयां, विशुनपुर से महेंद्र उरांव और भवनाथपुर विधानसभा सीट से घनश्याम पाठक को प्रत्याशी बनाया गया है. राज्य सचिव महेंद्र पाठक ने बताया कि रांची, मांडू, हजारीबाग, बड़कागांव और पोड़ैयाहाट विधानसभा सीट पर भी पार्टी चुनाव लड़ेगी. हालांकि उनके उम्मीदवारों की घोषणाएं आज नहीं की गई. एक-दो दिनों के भीतर पांच सीटों के उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी जाएगी.