पूर्वी सिंहभूम : पोटका के 34 पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सैकड़ों नाडेप का निर्माण किया गया है. लोग कूड़ा कचरा नाडेप में डाल सकेंगे. इससे क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या नहीं रहेगी. इसको लेकर स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक नाडेप को 35 हजार की लागत से बनाया गया है.
बनने के साथ ही कई जगह घटिया निर्माण और दरार की शिकायत मिल रही थी. इसके मद्देनजर पोटका बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी द्वारा सोहदा पंचायत के सिकड़ा गांव में मुखिया बाईडेन सरदार की उपस्थिति में नाडेप की जांच की गई. बीडीओ ने कहा कि मैं इस संबंध में वरीय अधिकारी को इसकी लिखित शिकायत करूंगा. लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई होगी.