नागपुर : क्रिकेट के एक सट्टेबाज ने एक बड़े व्यापारी को झांसे में लेकर सट्टा में पैसा लगाने को कहा और उससे 58 करोड़ रुपये की ठगी कर ली. मामला थाने तक पहुंचने के बाद पुलिस जांच में सक्रिय हुई और उसके आवास पर छापेमारी कर नकदी समेत सोना और चांदी भी बरामद किया है. पुलिस ने नकद 17 करोड़ रुपये. 14 किलो सोना और 200 किलो चांदी बरामद हुआ है. आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वह दुबई भाग गया है.
नागपुर पुलिस ने सूचना के हिसाब से ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म बनाने वाले सट्टेबाज अनंत उर्फ सोंटू नवरचन जैन के काका चौक आवास पर छापेमारी की. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी एक दिन पहले ही घर से फरार हो गया है.
8 लाख रुपये का फायदा दिखा व्यापारी को लिया झांसे में
नागपुर के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने व्यापारी के खाते में 9 लाख रुपये ट्रांसफर कर उसे झांसे में ले लिया था. इसके बाद ऑनलाइन जुए में रुपये कमाने का आकर्षक लालच भी दिया था. खाता खोलने के लिये जैन ने एक लिंक भेजा था. व्यवसायी ने 5 करोड़ रुपये जीत लिया था, लेकिन बाद में वे 58 करोड़ रुपये हार गये. इसके बाद अपने रुपये मांगने लगे थे, लेकिन जैन ने साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा था.