चाईबासा : रेल एसपी आनंद प्रकाश ने गुरुवार को चक्रधरपुर रेल थाने का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रेल क्षेत्र में पिछले पांच सालों के अंतराल में अपराध की घटनाओंेमें कमी आई है। खासकर चक्रधरपुर, मनोहरपुर, डांगुवापोसी, चाईबासा और राजखरसावां रेल थाने में कम घटनाएं घटी है। अधिकांश क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण रेल थानेदारों को खास दिशा-निर्देश दिया गया है। पिछले दिनों 63 पीस मोबाइल के साथ एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के बाद कई सुराग भी हाथ लगे हैं। पुलिस को लग रहा है कि छापेमारी के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी हो सकती है।