चाईबासा : रांची-चाईबासा मुख्य सड़क मार्ग एनएच 75 में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक बस पर हमला कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई हैं। इस हमले में बस में सवार यात्री बाल बचे हैं लेकिन बस के कई हिस्से गोलियों से छलनी हो गयी है। घटना घोर नक्सल प्रभावित बंदगाँव थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है की शक्तिपुंज नामक एक बस यात्रियों को लेकर रांची से चाईबासा की ओर आ रही थी। इसी दौरान बंदगाँव पार करने के बाद जैसे ही बस एक घाटी पर पहुंची तो वहां घात लगाए मौजूद छह लोग हथियार बंद वर्दीधारी अपराधियों ने बस को रोकने की कोशिश की। बस चालक को समझने में देर ना लगी की अपराधी बस को रोक किसी बड़े काण्ड को अंजाम देने की फिराक में है। बस चालक ने साहस और बुद्धिमता का परिचय देते हुए बस की गति और तेज कर दी और बस को आगे की ओर बढ़ा दिया।
किसी यात्री को नहीं लगी गोली
बस को तेज गति से आगे बढ़ता देख अपराधियों ने बस कुल आठ फायरिंग की। गोलियां बस के कांच और चदरे को भेदते हुए पार हो गयी। लेकिन गनीमत रही की इस फायरिंग में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा और ना ही बस चालक व बस के अन्य कर्मी जख्मी हुए। बस चालक बस को लेकर आगे बढ़ता चला गया और चाईबासा पहुंचकर सभी ने राहत की सांस ली। इसक बाद पुरे घटना की जानकारी बस मालिक को दी गयी।
बस ऑनर एसोसिएशन ने की सुरक्षा की मांग
इधर, इस घटना को लेकर पश्चिम सिंहभूम बस ऑनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रदीप अग्रवाल ने बताया की पहले बंदगाँव की घाटियों में बसों को पार करने के लिए पुलिस सुरक्षा मुहैया कराती थी। लेकिन आजतक ऐसी व्यवस्था नहीं है जिसके कारण अपराधियों का घाटी में फिर से मनोबल बढ़ा है. इस घटना के बाद पुलिस ने पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है। चक्रधरपुर के एएसपी नाथू सिंह मीणा ने बता की ईलाके में सक्रीय अपराधियों की जानकारी ली जा रही है। बस में हुई फायरिंग की इस घटना से अब लोगों में दहशत है. इलाका घोर नक्सल प्रभावित है इसलिए आशंका व्यक्त की जा रही है की यह घटना नक्सलियों ने दहशत कायम करने के लिए की हो, लेकिन पुलिस इस मामले को नक्सली वारदात बताने से कतरा रही है।