सरायकेला-खरसावां : जिला के ईचागढ़ व कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र में 18 वर्ष से उपर और 45 से उपर आयु वालों को कोविड19 का वैक्शिन दिया गया । ईचागढ़ सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र कुकड़ू के तिरूलडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र और उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुकड़ू में मंगलवार को वैक्शिनेशन के लिए पंजीकरण कराया गया और टीका दया गया। सभी वैकसीनेशन कैंप में ढाई बजे तक 350 लोगों ने वैकसीन ली। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कोरोना जांच भी की गई। जांच के क्रम में एक भी पोजेटिव नहीं पाया गया । जहां कोरोना जांच के लिए लोग जांच कैम्प मे जांच कराने के लिए कतरा रहे थे, वहीं देखा देखी में लोग 12 बजे के बाद से जांच कराने पहुंचने लगे। वैकसीनेशन और जांच कैम्प मे लोगों का हुजुम देखने को मिला। युवाओं मे वैकसीनेशन के प्रति काफी रूची देखी गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हरेन्द्र सिंह मुण्डा ने बताया की ग्रामीण क्षेत्र के लोगों मे काफी जागरूकता है । ए टीका ही एक मात्र विकल्प है ।