मुसाबनी : मेडिया स्थित बगलामुखी मंदिर में शनिवार को वार्षिक पूजा और विश्व शांति महायज्ञ के दूसरे दिन भक्तों के भीड़ उमड़ पड़ी थी. शनिवार को प्रातः 8 बजे से पूजा आरंभ किया गया. सुबह 9 बजे चण्डी पाठ, सुबह 10 बजे पुष्पांजली, दोपहर से विश्व शांति महायज्ञ प्रारंभ किया गया. शाम 7 बजे से आरती और भक्तों के बीच भंडारा का कार्यक्रम किया गया.
विश्व शांति के लिए मां से प्रार्थना
पुजारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी, मुरारी मोहन मिश्रा और उमाकांत त्रिपाठी ने पूजा संपन्न कराई. पूजा के जरिए भक्तों ने विश्व शांति के लिए मां से प्रार्थना की.