जमशेदपुर : शहर के सोनारी साई मंदिर में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मंदिर प्रबंधन की ओर से भीड़-भाड़ को देखते हुए कोविड नियमों का पालन कराते हुए भी देखा गया। श्रद्धालुओं को बारी-बारी से मंदिर में प्रवेश करने दिया गया। श्रद्धालुओं ने कहा कि नया कोविड लोगों को डराने का काम कर रहा है। साई बाबा से यह मांगने आए हैं कि नए साल में किसी तरह की समस्याएं नहीं रहे। कोविड भी वापस चला जाए और सभी लोग अमन-चैन से पहले की तरह रहने लगे। मंदिर प्रबंधन ने कहा कि नया कोविड थोड़ा परेशान जरूर कर रहा है लेकिन नियमों का पालन करके इससे भी बचा जा सकता है।