चाईबासा : चक्रधरपुर रेल मंडल के बिसरा रेलवे स्टेशन से कुकड़ा रेल फाटक तक थर्ड लाइन का निर्माण पूरा हो गया है। इस रेल लाइन का विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण का कार्य भी पूरा हो गया है। मार्ग पर रेल संरक्षा आयुक्त शुभमय मित्रा की अगुवाई में उच्चस्तरीय टीम ने विद्युत चालित सीआरएस स्पेशल से नई रेल लाइन पर स्पीड ट्रायल किया। स्पेशल ट्रेन बिसरा रेलवे स्टेशन से राउरकेला तक गई। सीआरएस स्पेशल से स्पीड ट्रायल में अधिकतम 110 किमी प्रतिघंटे की गति से परीक्षण कार्य किया गया। रेल प्रशासन ने यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और परिचालन सुगम करने के लिए मूलभूत ढांचे का विकास तेज कर दिया है। इसके तहत हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग के दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत बिसरा-कुकड़ा फाटक के बीच नवनिर्मित थर्ड लाइन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नए रेल लाइन पर स्पीड ट्रायल भी किया गया। सबसे पहले रेल संरक्षा आयुक्त ने बिसरा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने बिसरा रेलवे स्टेशन पर दोहरीकरण सह विद्युतीकृत रेल लाइन के मानक के अनुरूप यार्ड प्लान, इंटरलाकिग स्टैंडर्ड, ब्लाक यंत्र, स्टेशन वर्किंग रूल, केंद्रीयकृत स्टेशन पैनल, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म क्लियरेंस, प्वाइंट क्रासिग, सिगनल स्थापन, बर्थिंग ट्रैक बैलास्ट, ओवर हेड ट्रैक्शन की ऊंचाई, सिग्नल ओवर लैप, अवलोकन किया। बिसरा स्टेशन पर रेल संरक्षा आयुक्त ने दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण के मुताबिक विकसित विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया।
बिसरा रेलवे स्टेशन से कुकड़ा रेल फाटक के बीच ट्रॉली की। जंहा उन्होंने नव निर्मित रेल लाइन को बारीकी से देखा। सभी कार्य मानक के अनुरूप पाए गए।
मौके पर ये भी थे मौजूद
इस मौके पर चक्रधरपुर मंडल प्रबंधक विजय कुमार साहू, राउरकेला डिप्टी सीईएन तापस गुप्ता, बंडामुंडा रेलवे एआरएम निशांत कुमार, सीनियर डीईएन कॉर्डिनेशन समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।