जमशेदपुर : इंडियन वेलफेयर सोसायटी एवं जिला स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में तथा टाटा कमिन्स लिमिटेड के सहयोग से कोविड 19 रोकथाम सह टीकाकरण जागरूकता रथ का जिला के सिविल सर्जन कार्यालय से सिविल सर्जन डॉ. अरविन्द कुमार लाल ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया । इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ अरविंद लाल ने इंडियन वेलफेयर सोसायटी एवं टाटा कमिन्स की प्रशंसा करते हुए कहा कि वैश्विक महामारी के समय हमसब को मिलकर अपने परिवार और समाज को कोरोना से बचाना है ।टाटा कमिन्स की तरह अन्य कम्पनियों को भी अपने समाजिक दायित्वों का निर्वहन के लिए आगे आना चाहिए ।ऐसा देखा गया है कि जानकारी के अभाव में कई लोगों की जान चली गई है । इस अवसर पर इंडियन वेलफेयर सोसायटी के मुकेश कुमार दास ने कहा कि यह कोविड 19 रोकथाम और टीकाकरण जागरूकता रथ जमशेदपुर के शहरी, अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम घूम कर कोरोना से सम्बंधित सरकार के निर्देशों और उनके द्वारा उप्लब्ध सुविधाओं को पर्ची, पम्पलेट , हैण्डबिल के माध्यम से जन जन तक पहुँचाने का काम कर रही है । साथ ही साथ मास्क और सेनिटाइज़र का वितरण कर रही है ।
ये थे मौजूद
इस अवसर पर संस्था के धीरेन्द्र प्रसाद, सुनील कुमार, राजेश आनंद, टाटा कमिन्स के मृदुल कुमार त्रिपाठी के साथ साथ जमशेदपुर सिविल सर्जन कार्यालय के प्रचार प्रसार पदाधिकारी हकीम प्रधान एवं सभी कर्मचारी व पदाधिकारी उपस्थित थे । आज स्टेशन के बाहर ठेला खोमचा वालों के बीच तथा र्मामाईंन्स स्थित हरिजन दास बस्ती में मास्क सेनिटाइज़र तथा कोविड 19 के जानकारी से सम्बंधित सरकार के दिशा निर्देशों से सम्बंधित पम्पलेट का वितरण किया गया ।