जमशेदपुर : गोविन्दपुर मौजा में बाहा बोंगा बुरु पूजा पर आदिवासी कोल समाज की ओर से देशाउली में बाहाबोंगा पर्व धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक नृत्य का भी आयोजन किया गया था. समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुये थे. इस दौरान कोल समाज की एकजुटता देखते ही बन रही थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उत्तर प्रदेश पुलिस का परसुडीह में छापा, टाटा मोटर्स का बाइसिक्स कर्मी गिरफ्तार
दियूरी (पुजारी) ने करायी पूजा
मौके पर दियुरी मुनीलाल हेम्ब्रम और उप सह दियुरी कुणल हेम्ब्रम की ओर से बाहाबोंगा बुरु पूजा-पाठ करया गया. खेवटदार धाड़ पीढ़ सरदार माणकी लाखो हेम्ब्रम के नेतृत्व में इसका आयोजन किया गया था. अंत में सस्कृतिक नृत्य में बुड़े, बुजुर्ग, पुरुष, महिलायें, युवा और युवातियां भी शामिल हुई थी. समाज के लोग नृत्य से मोहित हो गये और सराहना भी की.
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर बड़ा गोविन्दपुर मौजा के मुंडा राजकुमार हेम्ब्रम, छोटा गोविन्दपुर मौजा के मुंडा सौरभ हेम्ब्रम के अलावा सुकलाल हेम्ब्रम, बुधुराम हेम्ब्रम, जादू हो, रवि हो, विष्णु हेम्ब्रम, सहिल हेम्ब्रम, गणेश समद, अर्जुन हेम्ब्रम, शंकर बारदा, अर्जुन समद, सदोयरी हो, रेंटू हेम्ब्रम, हिकीम हेम्ब्रम समेत बड़ी संख्या में कोल समाज के लोग मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : किसी कोच का फ्लश काम नहीं कर रहा तो किसी का कुंडी