जमशेदपुर।
शुक्रवार की रात को सूर्य मंदिर परिसर मे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं वर्तमान विधायक सरयू राय के गुट के बीच हुए झड़प के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सर्तक हो गया हैं। फिर किसी की तरह कोई घटना न हो उसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली हैं। वही शनिवार को उपायुक्त विजया जाधव ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ सर्किट हाउस मे बैठक कर कल की घटना की पूरे मामले की जानकारी ली। वही बैठक के बाद जिला प्रशासन ने छठ महापर्व पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक लगा दिया है।
उपायुक्त ने बताया कि मंदिर परिसर और छठ घाट को छोड़कर बाकि तमाम स्थानों को फिलहाल बंद किया गया है, पूर्व की भांति श्रद्धालु घाट पर पहूंचकर अर्घ देंगे और पूजा कर वापस लौट जायेंगे, लेकिन परिसर मे कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा, जिला प्रसाशन की टीम उक्त स्थल पर पैनी नजर रखेगी और पुलिस बल की तैनाती पुरे परिसर मे रहेगी, उन्होने कहा की उक्त स्थल मे कोई राजनितिक गतिविधि पर भी रोक है।