जमशेदपुर : साइबर बदमाश पूरी तरह से सक्रिय हैं. अब साइबर बदमाश एटीएम के इर्द-गर्द भी घूम रहे हैं और मौका मिलते ही अपनी गतिविधियां शुरू कर रह हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला आजादनगर थाना क्षेत्र से 16 जुलाई की दोपहर सामने आया है. हुआ यूं कि गोल्डफ लीफ में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करनेवाला एक युवक एटीएम से रुपये निकालने के लिये आया था. रुपये तो नहीं निकला, लेकिन साइबर बदमाशों ने एटीएम कार्ड को मशीन में फंसाकर 24 हजार रुपये उड़ा लिये.
नीमडीह का रहनेवाला रतनलाल 16 जुलाई की दोपहर बैंक ऑफ इंडिया के पारडीह स्थित एटीएम मशीन से रुपये निकालने के लिये गये थे. अभी वे भीतर घुसे ही थे, कि तीन लोग पीछे से घुस गये और कहा कि उन्हें जल्दबाजी में रुपये निकालने हैं. इसके बाद रतन को बाहर कर दिया.
रतन का एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया
इस बीच तीनों युवकों ने एटीएम मशीन में कुछ गड़बड़ी कर दी थी. इस कारण से रतन का एटीएम कार्ड मशीन में ही फंस गया था. नहीं निकलने तीनों युवकों से मदद ली. नहीं निकला. राहगीरों से भी मदद लेने का काम किया.
इंजीनियर के नाम पर फ्रॉड से बात कराया
इस बीच तीनों युवकों ने यह कहते हुये अपने फ्रॉड साथियों से बात कराया कि वह इंजीनियर है. उसने बताया कि दिन के 2 से ढाई बजे के बीच वह आकर एटीएम कार्ड निकाल देगा और उसके घर तक पहुंचा देगा.
थोड़ी देर में ही रतन की मोबाइल पर आया रुपये निकासी का मैसेज
रतन अभी बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से हटकर कुछ दूर ही गया था कि उसके मोबाइल पर रुपये निकासी का मैसेज आने लगा. इस बीच साइबर बदमाशों ने कुल 24 हजार रुपये निकाल लिये. घटना के बाद रतन आजादनगर थाने में गया और घटना कि लिखित शिकायत की. मामले में तीन अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.