जमशेदपुर : साईबर बदमाशों का मनोबल अब और बढ़ गया है। वे लोगों को अपने झांसे में इस तरह से लेते हैं कि ग्राहक को पता ही नहीं चल पाता है कि बात करने वाला बैंक का आदमी नहीं है। जबतक लोग बातचीत का लहजा समझते हैं उसके पहले ही साईबर बदमाश अपना काम कर चुके होते हैं। कुछ इसी तरह का एक मामला पटमदा में सामने आया। डिग्री कॉलेज के बैंक खाते से साईबर बदमाशों ने 2 लाख रुपये की निकासी कर ली। घटना के बाद प्राचार्य एसके सेन ने साईबर थाने में मामला दर्ज कराया है।
बुधवार की दोपहर उन्हें आया था फोन
प्राचार्य ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर को उन्हें 78669-00847 नंबर से फोन आया था। ट्रू कॉलर में एसबीआई दिखा रहा था। फोन रिसिव करने पर उसने कहा कि वह बैंक से बोल रहा है। केवाईसी अपडेट नहीं है। अन्यथा लेन-देन का काम बैंक से बंद हो जाएगा। उसने कहा कि केवाईसी अपडेट करने का काम ऑनलाईन भी हो सकता है।
ओटीपी नंबर देने से किया इनकार
प्राचार्य ने जब ओटीपी नंबर देने से इनकार कर दिया, तब मोबाइल कट गया। दोबारा जब उसी नंबर से फोन आया, तब वे बैंक पहुंच गए थे और बैंक प्रबंधक को मोबाइल दे दिया। प्रबंधक उसकी जानकारी मांग रहे थे। इसके बाद ही फोन कट गया। थोड़ी देर बाद पता चला कि खाते से 2 लाख रुपये की निकासी कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि नंबर जामताड़ा का बता रहा है।
नोवो पे सोल्यूशन में ट्रांसफर हुए रुपये
साइबर बदमाशों की ओर से उड़ाए गए 2 लाख रुपये को नोवो पे सोल्यूशन में ट्रांसफर किए गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने खाता को फ्रीज कर दिया है