जमशेदपुर : परसूडीह के खासमहल से कब्जा हटाओ अभियान के दौरान वहां के लोगों ने पुलिस-प्रशासन का भारी विरोेध किया। प्रशासनिक अधिकारी जब उनकी साइकिलों को जब्त करके गाड़ी में लोड कर रहे थे, तब लोगों ने भारी विरोध किया। लोगों का कहना था कि उनके सामानों को क्यों जब्त किया जा रहा है। इस बीच प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी लोगों को बस में भरकर वहां से लेकर चली गई।
मौके पर पसरा सन्नाटा
खासमहल में जहां पर जमीन का क ब्जा किया गया था वहां पर अब सन्नाटा पसर गया है। हालाकि पुलिस प्रशासन अभी मौके पर ही डटी हुई है। आशंका है कि लोग विरोध करने के लिए भारी संख्या में मौके पर पहुंचे। वहीं मौके पर प्रशासनिक अधिकारी डटे हुए हैं।
एक बार सख्ती के बाद बैकफुट पर आए अतिक्रमणकारी
जिला प्रशासन की ओर से एक बार सख्ती किए जाने के बाद अतिक्रमणकारी अब बैकफुट पर आ गए हैं। कोई भी विरोध करने का साहस नहीं जुटा पा रहे है। इस बीच स्थानीय लोग दूर खड़े होकर तमाशबीन बने हुए हैं।