झारखंड : झारखंड में चक्रवाती तूफान डाना ने मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल दिया है. पिछले दो दिनों से ठंड लग रही है. लोग अपने घरों से निकलने से भी संकोच कर रहे हैं. साथ में बारिश भी हो रही है. बारिश होने के कारण पूरे राज्य में इसका प्रभाव पड़ रहा है. डाना तूफान का प्रभाव कहीं ज्यादा नहीं हो इसी को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार की ओर से 25 अक्टूबर को सभी स्कूलों को भी बंद रखने का आदेश दिया है.
चल रही है तेज हवाएं
डाना तूफान का प्रभाव के कारण ही तेज हवाएं झारखंड में चल रही है. तेज हवा के कारण मौसम पूरी तरह से सर्द हो गया है. ऐसे मौसम में लोगों को सर्दी और जुकाम की शिकायतें भी मिल रही है. इस तरह के मरीजों को शुक्रवार को बड़ी संख्या में अस्पताल में कतार में खड़े देखा गया.
ओड़िशा और बंगाल से आया है डाना तूफान
डाना तूफान की बात करें तो यह ओड़िशा और पश्चिम बंगाल की तरफ से आया है. दो दिनों से इसका प्रभाव पूरे झारखंड में पड़ रहा है. डाना तूफान से लोगों का जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त कर दिया है. अब तो लोग यही जानना चाहते हैं कि आखिर डाना तूफान कब तक झारखंड में रहेगा.