सरायकेला-खरसावां : एजेंसी के माध्यम से पेमेंट की निविदा रद्द करने की मांग को लेकर चांडिल डैम में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी नौ जुलाई को तीन दिवसीय धरना पर बैठेंगे। दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का कहना है कि वे लोग वर्ष 2000 से काम कर रहे हैं। जल संसाधन विभाग के द्वारा उन लोगों का वेतन का भुगतान किया जाता है। अब एजेंसी के द्वारा टेंडर के माध्यम से वेतन देने की बात कही जा रही है। जिसका दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी विरोध करता है। कर्मचारियों को उम्मीद थी की विभाग उनलोगो को स्थायी करेगा। इसके विपरीत एक साजिश के तहत अब एजेंसी के माध्यम से कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा। एक तरह से कर्मचारियों को हटाने की साजिश रची जा रही है। कर्मचारियों ने कहा कि वे लोग अपनी मांग को लेकर गुरुवार को विभाग के पदाधिकारियों को ज्ञापन भी सौपेंगे तथा चांडिल डैम में नौ जुलाई से तीन दिवसीय धरना पर बैठेंगे। उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो 12 जुलाई से अपने- अपने परिवारों के साथ अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ जाएंगे तथा डैम के कन्ट्रोल रूम और रेडियल गेट का चाबी विभाग को सौंप देंगे। इस मौके पर पोलक सतपथी, अनंत महतो, पति महतो, रामपद महतो, दुलाल महतो, अमीन गोप, कार्तिक आदि मौजूद थे।