जमशेदपुर : साकची स्थित चक्की लाइन एफसीआई गोदाम के पास मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा स्थापित अमृत धारा केंद्र (पेयजल व्यवस्था) को अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उक्त ट्रक एफसीआई गोदाम में सरकारी अनाज लेकर पहुंचा था, तभी बैक करने के दौरान ट्रक अमृत धारा केंद्र से टकरा गई। इससे केंद्र की दीवारे पूरी तरह से टूट गई। घटना की जानकारी मिलने पर मारवाड़ी युवा मंच के काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे और आपत्ति जताई। मारवाड़ी युवा मंच के उपाध्यक्ष मोहित मुनका ने बताया कि जन सेवा हेतु इस अमृत धारा को लगभग 13 वर्ष पूर्व चार लाख की लगत से बनाया गया था। एक वर्ष पूर्व ही एक लाख रूपये खर्च कर इसका जीर्णोधार भी किया गया था। इससे रिफियुजी मार्केट, चक्की लाइन, शिवमंदिर लाइन के दुकानदार व अन्य लोग पानी पीते है। इसके टूट जाने से लोगों को काफी परेशानी होगी। इधर, मंच के लोगों ने ट्रक के मालिक से बात कर इसकी मरम्मती किये जाने की मांग की। जिस पर ट्रक मालिक ने इसे जल्द दुरुस्त करवा देने का भरोसा दिलाया।