पूर्वी सिंहभूम : दमयंती मुर्मू सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का अलख जगा रही हैं. कोरोना काल में पढ़ाई से वंचित बच्चों के भीतर खेल-खेल के माध्यम से डर को भगाकर शारीरिक एवं मानसिक विकास को लेकर सरल भाषा में बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रही है.
उनका कहना है कि अमेरिका इंडिया फाउंडेशन द्वारा पोटका के 120 विद्यालयों में यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत अकेले दमयंती 36 विद्यालयों का भ्रमण कर कोरोनाकाल के दौरान छूटे हुए प्रारंभिक शिक्षा को पूर्ण करने में लगी हुई हैं. बच्चों में झिझक है खुलकर बात नहीं कर पाते हैं. बच्चों के डर को दूरकर भाषा विकास को लेकर प्रारंभिक शिक्षा प्रदान की जा रही है. फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को जड़ से मजबूत करना है.