Jamshedpur : एमजीएम अस्पताल परिसर में पुराने भवनों के प्लास्ट टूट कर गिरने का सिलसिला जारी है। ताजा घटना में अस्पताल के सर्जिकल वार्ड का छज्जा शुक्रवार की तेज आवाज के साथ नीचे गिर पड़ा। छज्जा गिरने से आसपास खड़े मरीजों के परिजन अपनी जान बचाकर भागे। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में अस्पताल परिसर में खड़ी एक स्कूटी और एक बुलेट क्षतिग्रस्त हो गए है। बता दें कि सोमवार की दोपहर एमजीएम के इमरजेंसी वार्ड में छत का प्लास्टर गिरा गया था। जिसे बनाने का काम गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन ने शुरू कराया है। अब सर्जिकल वार्ड की मरम्मत करानी होगी। हालांकि एमजीएम अस्पताल को चार चरणों में तोड़कर नया भवन बनाने की योजना पर काम शुरू हो चूका है। लेकिन नया भवन बनने तक मरीजों का जांच और इलाज इन्हीं जर्जर भवनों में होगी, जो किसी दुर्घटना को दावत दे रही है।