चक्रधरपुर : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी के द्वारा भव्य डांडिया उत्सव का आयोजन बाल मंडली मां दुर्गा के मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई. कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक मां दुर्गा की आरती के साथ की गई. उसके बाद छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा गणेश वंदना एवं नवरात्र का पारंपरिक दूनाक्षी नृत्य का आयोजन किया गया. इसके बाद सभी माता एवं बहनों के द्वारा गरबा नृत्य प्रारंभ की गई.
गीता बालमुचू थी अतिथि
मौके पर अतिथि के रूप में गीता बालमुचू भी शामिल हुई. भव्य डांडिया उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम की संयोजका सुष्मिता चटर्जी, कोषाध्यक्ष हेमंती विश्वकर्मा, वीरांगना वाहिनी संयोजिका अंजू कर्मकार, महामंत्री सोनी गोपालन, सह-संयोजीका मीना तिवारी, मृदुला निषाद आदि सदस्यगण ने अपना अहम योगदान दिया.