चाईबासा।
चक्रधरपुर प्रखंड के सिलफोड़ी पंचायत स्थित बुढ़ीगोड़ा मैदान में कल्याण मंच की ओर से आयोजित लखटकिया फुटबॉल टूर्नामेंट पर डेंजर क्लब चांडिल ने कब्जा जमाया है। डेंजर क्लब चांडिल को 1 लाख 60 हजार नकद रूपये और ट्राफी देकर मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने सम्मानित किय है। वहीँ उपविजेता बम बम भोले निश्चितपुर टीम को एक लाख रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है।
क्रिसमस को लेकर बुढ़ीगोड़ा मैदान में आयोजित छह दिवसीय खेलकूद और फुटबॉल टूर्नामेंट सोमवार की शाम संपन्न हुआ। फाइनल प्रतियोगिता को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे। फाइनल मुकाबला बम बम भोले निश्चिंतपुर बनाम डेंजर क्लब चांडिल के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला काफी रोमांच से भरा रहा। समापन समारोह के मुख्य अतिथि चक्रधरपुर के विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव थे. उन्होंने आतिशबाजी के साथ फाइनल मुकाबला का आगाज़ करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मुकाबला का उदघाटन किया।
उदघाटन के पश्चात दोनों टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया। दोनों टीमें निर्धारित समय में चार- चार गोल कर मैच को ड्रॉ कर दिया। इसके बाद रेफरी द्वारा पेनाल्टी शूट कराया गया। जिसमें 3-1 से डेंजर क्लब चांडिल ने प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया। आयोजन समिति द्वारा मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव के हाथों विजेता टीम डेंजर क्लब को 1 लाख 60 हजार रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. जबकि उपविजेता बम बम भोले टीम को एक लाख रुपए और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर रहे 000143 टीम को पचास हजार नकद और चौथे स्थान पर रहे एजे ब्रदर्श की टीम को तीस हजार रुपये नगद पुरस्कार दिया गया।
इस खेल प्रतियोगिता में उम्रदराज खिलाड़ियों की टीम का भी मुकाबला हुआ. 40 प्लस आयु वर्ग के खेल में जमशेदपुर की टीम विजेता हुई जबकि गोईलकेरा की टीम उपविजेता रही। 40 प्लस आयु वर्ग की विजेता टीम जमशेदपुर को 30 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 20 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मुख्य रुप से मुखिया मेलानी बोदरा, मुखिया समीना गागराई, उप मुखिया सालुका कोंडांकेल, झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, कालिया जामुदा, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम, अमर बोदरा, रतन लाल बोदरा, समेत काफी संख्या काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।
बुढ़ीगोड़ा कल्याण मंच की ओर से आयोजित इस फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि अनुशासन ही खिलाड़ियों को महान बनाता है. प्रत्येक वर्ष क्रिसमस त्योहार के मौके पर बुढ़ीगोड़ा कल्याण मंच द्वारा आयोजित होने वाले इस भव्य फुटबॉल प्रतियोगिता की जितनी भी सराहना की जाये कम है. क्योंकि इस फुटबॉल टूर्नामेंट में विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों को उनके खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार खेल को बढ़ावा देने के लिए कई योजना चला रही है. खिलाड़ियों को सरकारी की ओर से चला रही योजनाओं का लाभ लेना चाहिए. उन्होंने खेल और खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.