Home » मध्य प्रदेश में दर्शन एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त
मध्य प्रदेश में दर्शन एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त
घटना की जानकारी मिलते ही रतलाम मंडल के रेल अधिकारी अपने साथ राहत टीम के साथ पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दर्शन एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण इस रेलखंड की सभी ट्रेनों को जहां-तहां स्टेशनों पर खड़ी कर दी गई है. इस बीच यात्री हल्कान हो गए.
MP NEWS : निजामुद्दी से मिराज स्टेशन तक चलनेवाली दर्शन एक्सप्रेस ट्रेन (12494) शनिवार को अमरगढ़ और पंचपिपलिया स्टेशन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना में ट्रेन का इंजन और एक कोच बेपटरी हो गई. घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इस इलाके में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण ही पहाड़ी का पत्थर रेलवे ट्रैक पर आ गया और ट्रेन हादसे का शिकार हो गई.