जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह में घर की बहू को बंधक बनाकर चोरों ने घर में लूट की घटना को अजाम दिया. तीन की संख्या में घर में घुसे बदमाशों की जानकारी सास सुनैना शर्मा को शनिवार की सुबह मिली. इसके बाद पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद मामला परसुडीह थाने तक पहुंचा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं घटना में करीब एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात चोरों के हाथ लगे हैं.
