JHARKHAND CRIME : झारखंड के सिमडेगा के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के मांझी टोली में पिता (सोमारू बड़ाईक) की हत्या करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को उनकी विक्षिप्त बेटी की ओर से ही अंजाम दिया गया है. अब मामला क्या है जांच के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा.
धारदार हथियार से दिया अंजाम
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमारू बड़ाइक राजमिस्त्री का काम करते थे. बेटी ने करनी से ही उनकी हत्या कर दी है. घटना के बाद वे पड़ोस के घर में भी जाकर छिप गए थे, लेकिन वहां पर भी उनकी जान नहीं बच पाई.
पड़ोसियों को सुबह मिली जानकारी
घटना की जानकारी पड़ोसियों को गुरुवार की सुबह मिली. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. अब इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर बेटी ने अपने ही पिता की हत्या क्यों की है. आखिर बेटी ने रौद्र रूप धारण क्यों किया? आखिर उसकी क्या मजबूरी थी? इस बात की चर्चा हो रही है.