जमशेदपुर।
जमशेदपुर में मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक अपार्टमेंट में हथियारबंद अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. सैफा अपार्टमेंट के एक फ्लैट में सुबह 10:00 बजे दो हथियारबंद अपराधी घुस गए. घर के लोगों के हथियार का डर दिखाकर लूटपाट की और घटना को अंजाम दिया
. बदमाशों ने दो लाख रुपए और सोने के गहनों की लूटपाट की है. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. अपराधियों द्वारा लूटपाट कर फरार हो जाने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके बाद आजादनगर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है, हालांकि अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. फिलहाल देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले का उद्भेदन कब तक कर पाएगी यह आने वाला समय ही बताएगा. पीड़ित राज खान ने बताया 201 नंबर फ्लैट में भी उनका फ्लैट है. उसका भाई कपड़े बदलने के लिए गया तो फ्लैट का दरवाजा खुला देख वह अंदर घुस गया