जमशेदपुर : जिले के डीसी सूरज कुमार ने शुक्रवार की शाम साकची बाजार का औचक निरीक्षण किया। साथ में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी और एडीएम भी मौजूद थे। डीसी ने सड़क पर रखें सामानों को हटाने का निर्देश दुकानदारों को दिया। कई दुकानदार सड़क पर सामानों को रखकर बिक्री करने में व्यस्त थे। इन्हें डीसी ने फटकार भी लगाई और दोबारा सड़क पर सामानों को नहीं रखने की चेतावनी दी।बाजार में कुछ दिनों पूर्व भी आगलगी की घटना हुई थी और दमकल तक को वहां तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। वहीं जिला प्रशासन ने कोरोना को लेकर भी सतर्क रहते हुए दुकानदारों को भीड़-भाड़ नहीं लगाने के निर्देश दिया। सड़क पर काउंटर रखकर सामानों की बिक्री करने वाले दुकानदारों को खुद उपायुक्त ने डांट-फटकार लगाई। डीसी के आदेश पर काफी सामानों को भी जेएनएसी की टीम ने जब्त किया और अपने कार्यालय लेकर चली गई। जिला प्रशासन की टीम को देखकर बाजार में हडकंप मचा रहा।