जमशेदपुर : झारखंड सरकार का एक साल पूरा होने पर जहां राज्य के सभी जिले में विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया वहीं पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में भी रांची मोहराबादी मैदान में आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। जिले में आयोजित समारोह का गवाह पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोग बने। शहर के रविंद्र भवन में आयोजित समारोह में विकास मेला का भी आयोजन किया गया था। मेला में कुल 30 स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉलों में कई बैंकों के अलावा फूल और खेत के फसलों को भी प्रदर्शनी के रूप में लगाया गया था।
कार्यक्रम में डीसी सूरज कुमार के अलावा एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन, घाटशिला विधायक रामदास हांसदा, पोटका विधायक संजीव कुमार, बहरागोड़ा विधायक समीर महंती और जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी भी पहुंचे हुए थे। मौके पर डीसी ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। जिले के 54 युवाओं को रोजगार के लिए लोन भी दिया गया।
इन योजनाओं का हुआ उद्घाटन
बहरागोड़ा में 38 करोड़ रुपये की लागत से बना बिजली सब स्टेशन, 16.52 करोड़ रुपये से बना चुकला शहरी जलापूर्ति योजना, 2.53 करोड़ रुपये की लागत से बना नाकदोहा गांव से कनोल तक पथ निर्माण, 2.63 करोड़ रुपये की लागत से सपघारा से पश्चिम बंगाल सीमा तक पथ निर्माण और चाकड़ी में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से रादुड़ तक पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का उद्घाटन गया।
इन योजनाओं का हुआ शिलान्याश
मुसाबनी रोआम में 27.400 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विद्युत शक्ति उप केंद्र, 2.610 करोड़ रुपये की लागत से चकुलिया में बनने वाला नगर पंचायत कार्यालय भवन, घाटशिला के अमाइनगर में बनने वाले विद्युत शक्ति उप केंद्र, पोटका के कोवाली से चारडीह चौक से लेकर कुंदरूकोचा गोल्ड माइंस तक 1.847 करोड़ रुपये का पथ निर्माण और गुड़ाबांधा के अर्जुनबेड़ा में 1.466 करोड़ रुपये से बनने वाली विद्यालय के 100 बेड का छात्रावास का शिलान्यास किया गया।