चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक/लेखा प्रबंधक के साथ एक अहम् बैठक की गयी । बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर संचालित कार्यों और वैक्सीनेशन मोबिलाइजेशन आदि का विस्तृत रूप से समीक्षा की गयी । बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा उपस्थित सभी कार्यक्रम/लेखा प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभाव क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका केंद्र आने के लिए प्रेरित करना आवश्यक है और इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के कर्मियों को आपसी सामंजस्य बनाते हुए जमीनी स्तर पर कार्य किया जाना है। डीसी के द्वारा बैठक में बताया गया कि वैक्सीनेशन कार्यों के संचालन तथा मोबिलाइजेशन के लिए कार्य कर रहे लोगों के लिए राहत भत्ता भी निर्धारित किया गया है । इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने, कार्यों के दौरान क्षेत्र में सामंजस्य बनाने और विभाग द्वारा बताये गए सभी तय प्रारूप में प्रतिवेदन उपलब्ध करवाने को कहा गया । बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप बक्शी, सहायक समाहर्ता-सह-प्रशिक्षु आईएएस पदाधिकारी रवि जैन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेंब्रम आदि भी मौजूद थे ।