चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में डीसी अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में डीसी के द्वारा चाईबासा/चक्रधरपुर पेयजल प्रमंडल अंतर्गत चापाकल मरम्मतीकरण कार्यों को तीव्र गति से संचालित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीसी के द्वारा दोनों पेयजल प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को प्रखंडवार आवंटित योजनाओं से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन भी जमा करने को कहा गया है। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को डीसी ने जिला अंतर्गत अन्य किसी भी मद की राशि या अन्य किसी कार्यकारी एजेंसी के माध्यम से पेयजल आपूर्ति निर्माण में संचालित योजनाओं की जानकारी संग्रहित करते हुए पेयजल अभियंता को उपलब्ध करवाने और पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को जिले में संचालित सभी जलापूर्ति योजनाओं से पाइप लाइन के माध्यम से टैप वाटर कनेक्शन से संबंधित प्रतिवेदन तैयार करने को कहा है। बैठक के दौरान जल जीवन मिशन के प्रथम चरण के तहत सभी सरकारी भवनों में टैप वाटर कनेक्शन की भी समीक्षा किया गयी. बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी सहित जिला अंतर्गत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सहित पेयजल आपूर्ति निर्माण से संबंद्ध कार्यकारी एजेंसी समेत जिले के अन्य अधिकारी पदाधिकारी मौजूद थे।