सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी इकबाल अंसारी ने सोमवार को टाऊन हॉल में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौक पर एपिक पोर्टल का ऑन लाइन उद्घाटन किया गया। समारोह में नए मतदाताओं को सम्मानित करने का काम भी किया गया। मौके पर डीसी ने सभी मतदाताओं को उत्कृष्ट लोकतंत्र निर्माण के लिए शपथ भी दिलाई। सभी से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की भी अपील की। जिला स्तरीय आयोजित समारोह में जिले के कई अधिकारी भी मौजूद थे।