ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को आपदा से पीड़ित विस्थापितों के साथ विधायक सविता महतो कि उपस्थित में उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने बैठक कर समस्याओं से अवगत हुए. बैठक में विस्थापितों ने उपायुक्त के समक्ष अपना दर्द बयां कर विस्थापितों की स्थाई समाधान की मांग की. विस्थापितों ने जबरदस्त तरीके से अपनी मांगों को रखा.
आबुआ आवास व पीएम आवास की उठी मांग
विस्थापित परिवारों के बीच आपदा राहत कीट का भी वितरण किया गया. विस्थापितों ने डैम का पानी नहीं पहुंचने वाले विस्थापित गांवों के ऊपरी हिस्से में आबुआ आवास, पीएम आवास का लाभ देने, आपदा प्रबंधन से क्षति का मुआवजा देने, विस्थापितों को संपूर्ण पुनर्वास, मुआवजा व नौकरी की मांग की. वहीं बीना पूर्व सूचना के चांडिल डैम का जलस्तर बढ़ाकर गांवों को डूबोने को लेकर लोग भड़के हुए थे.
चावल, ब्लिचिंग, दवा व तीरपाल का वितरण
उपायुक्त ने कहा कि आपदा पीड़ितों के साथ विधायक के नेतृत्व में बैठक की गयी. लोगों के बीच चावल, ब्लिचिंग, दवा, तीरपाल आदि राहत कीट का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन से क्षति का मुआयना कर मुआवजा का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आबुआ आवास योजना का भी विस्थापितों को लाभ दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ये आपदा का प्रकोप है और चिन्हित कर आपदा से मुआवजा दी जाएगी.
विधायक ने क्या कहा
विधायक सविता महतो ने कहा कि आपदा से लोगों को काफी क्षति हुई है. ओडिशा डैम से भी पानी छोड़ा गया था. वहां भी सरकार की ओर से बात कर डैम का गेट बंद कराया गया. चांडिल डैम का भी सभी गेटों को खोलवाया गया. विस्थापितों की भावना के साथ हमेशा हम तत्पर है और जल संसाधन मंत्री से भी बात कर विस्थापितों के मुद्दे पर मांग की जाएगी.
बैठक में ये भी थे मौजूद
डीडीसी प्रभात कुमार बारदीयार, प्रमुख गुरूपद मार्डी, बीडीओ किकु महतो, सीओ दीपक प्रसाद, मुखिया राखोहरी सिंह मुण्डा, ठाकुर दास मांझी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष निताई उरांव, सचिव अभय यादव, घासीराम साहू सहित, घनश्याम साहू आदि मौजूद थे.