सरायकेला-खरसावां : जिले के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला आपूर्ति कार्य बल की बैठक हुई । बैठक में आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई। समहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में उपायुक्त ने सर्वप्रथम धान अधिप्राप्ति योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए लेमप्सवार किए गए धान खरीद की जानकारी ली, उपायुक्त ने धान उठाव एवं सभी रजिस्टर्ड किसानो के धान खरीद आवश्यक दिशा निदेश दिए क इस दौरान जिले को धान खरीद 75 हजार क्यूविंटल का लक्ष्य रखा गया है । वहीं अबतक 50 हजार क्यूविंटल (67%) धान खरीदारी गई है । वहीं बैठक में जिले मे 48000 की संख्या मे राशन कार्ड के लक्ष्य है जिसमे 63000 आवेदन प्राप्त जिला को प्राप्त हुआ है और 31000 लोगो को राशन कार्ड का वितरण किया जा चूका है । उपायुक्त ने शेष बचे लाभुकों को भी जल्द से जल्द राशन कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया । उपायुक्त ने सभी डीलर को राशन कार्ड धारियों को ससमय राशन वितरण करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने कहा अगले माह से जिले में 10 दिन के अंतराल पर दो दिन चवल दिवस के रूप में मनाया जायेगा। चावल दिवस के दिवस जिला व प्रखंड से पदाधिकारी/सुप्रविजर डेपुटेशन कर उनके उपस्थिति में राशन वितरण किया जायेगा। जिसमें लोगो कम राशन ना मिले तथा फर्जी कार्डधारी को राशन ना मिले क