SHANKAR GUPTA
पूर्वी सिंहभूम : जिले के पोटका पिटीदीरी गांव में रहने वाले 3 सबर परिवार के लोगों तक सरकारी सुविधाएं नहीं पहुंची है. सबरों के जीवन स्तर में सुधार लाने का आदेश केंद्र और राज्य सरकार की ओर से सालों पूर्व दिया गया है, लेकिन आज इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. कैसे इनकी जिंदगी फटेहाली में गुजर रही है गांव जाने से ही पता चल जाता है. पिटीदीरी गांव पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर पूर्व की दिशा में स्थित है. गांव पहाड़ी पर बसा है. तीन सबर परिवार यहां निवास करते हैं. सबर परिवार तक आवास योजनाएं नहीं पहुंच पाई है. अबुआ आवास, अंबेडकर आवास या पीएम आवास का लाभ इन परिवारों को नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें : DC साहेब पोटका टांगराईन के सबर खा रहे हैं नमक-भात
रहते हैं घास-फूस के मकान में
आज भी ये पहाड़ी पर घास-फूस का मकान बनाकर रहने को विवश हैं. इन परिवारों को मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं है. जल-जीवन मिशन के तहत घर तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप पहुंची, लेकिन पानी नहीं.
राशन, आवास और पानी तक की सुविधा नहीं
मुगू सबर ने बताया कि राशन कार्ड, आवास और शुद्ध पेयजल का लाभ आजतक नहीं मिला है. सोमवारी सबर ने कहा कि राशन कार्ड है. 5 किलो अनाज मिलता है. गांव में बिजली है न पानी है. आखिर किन परिस्थितियों में सबर परिवार अपना जीवन-यापन कर रहे हैं इसका महज अंदाजा लगाया जा सकता है.
