जमशेदपुर : शहर के एमजीएम और सदर अस्पताल में अपनी सेवा देनेवालों होमगार्डों को पिछले छह माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने पर परिवार की हालत बिगड़ने पर होमगार्डों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिले के डीसी से मिला और अपना दुखड़ा रोया.
होमगार्डों का कहना है कि एमजीएम अस्पताल में कुल 90 होमगार्ड अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्हें पिछले 6 माह से वेतन नहीं दिया गया है. इसी तरह से खासमहल के सदर अस्पताल में 42 होमगार्ड सेवा दे रहे हैं. उन्हें 3 माह से वेतन नहीं मिल रहा है.
दुकानदारों ने बंद किया उधार देना
दुकानों में उधार ज्यादा होने के कारण अब दुकादारों ने भी होमगार्ड को राशन देना बंद कर दिया है. इसको लेकर वे खासा परेशान हैं.
स्कूल में फीस जमा करने का दबाव
होमगार्ड के बच्चों को स्कूलों में फीस जमा करने के लिए भी दबाव बनाया जा रहा है. ऐसे में उनके पास खाने के लाले पड़े हैं और स्कूल का फीस कैसे जमा करेंगे. इसको लेकर पूरे परिवार की परेशानी बढ़ गई है.