पूर्वी सिंहभूम : एक तरफ जहां सबर परिवार का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है. वहीं टांगराईन पंचायत के सबर टोला में सबर परिवार को नमक-भाग से ही काम चलाना पड़ रहा है. सरकार द्वारा दिए गए चावल-नमक के अलावे इसकी थाली में साग-सब्जी का नामोनिशान नहीं था. डीसी साहेब आप खुद जाकर देख लीजिए पोटका के टांगराईन में सबर की क्या हालत है. उनकी दीनचर्या कैसी है और उन्हें योजनाओं का कितना लाभ मिला है.
प्रत्येक माह चना दाल नहीं दिए जाने से इनकी थाली में दाल नजर नहीं आई. सबर परिवारों का कहना है कि नमक-भात के अलावा साग सब्जी हम लोग कहां पाएंगे. स्थानीय उज्जवल मंडल ने कहा कि सबर परिवारों की स्थिति काफी दयनीय है.