JHARKHAND NEWS : अपने पावर का रौब दिखाते हुए और कहीं पर भी शिकायत नहीं सुने जाने की बात कहते हुए पलामू डीसी और एसपी के स्कॉट चालक ने बुधवार की रात एक महिला के साथ गैंगरेप किया. आरोपियों में एसपी आवास का ड्राइवर प्रकाश कुमार और डीसी का स्कॉट ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार शामिल है. घटना को दोनों ने सरकारी हाउसिंह कॉलोनी में ही अंजाम दिया. मामला थाने तक पहुंचने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की पुष्टी पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने की है.
महिला के बारे में बताया गया कि वह पलामू जिले की रहनेवाली है. मदिनीनगर में वह डॉक्टर के पास इलाज कराने के लिए आई हुई थी. डॉक्टर से इलाज कराने के बाद वह बाहर निकलकर मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए दुकान खोज रही थी.
एक चालक से महिला की हुई मुलाकात
इस बीच रास्ते में एक चालक से महिला की मुलाकात हो गई. चालक ने कहा कि वह रिचार्ज करवा देगा. महिला ने उसे रुपये दिए और उसने रिचार्ज भी करवा दिया.
थोड़ी देर बाद महिला को कॉल कर बुलाया
चालक ने थोड़ी ही देर के बाद महिला को कॉल कर बुलाया और हाउसिंग कॉलोनी में लेकर गया. वह पहले से ही दूसरा चालक मौजूद था. इसके बाद दोनों ने 3 बच्चों की मां के साथ गैंगरेप किया.
कहां का रहनेवाला है दोनों आरोपी
धर्मेंद्र कुमार यादव के बारे में बताया गया कि वह नावाजयपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. जबकि प्रकाश कुमार बिहार के गया का रहनेवाला है. प्रकाश के खिलाफ पहले भी शिकायत मिली थी, लेकिन मामले को दबा दिया गया था.