सरायकेला : जिले के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस अवसर पर जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ल और पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने रिहर्सल का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. रिहर्सल में स्कूली बच्चे, पुलिस बल और अन्य प्रतिभागियों ने मार्च पास्ट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया. उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए तैयारियों में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए.
झांकी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी अलग
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत ने गणतंत्र दिवस के मुख्य कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान सुरक्षा और अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए सभी तैनात बल सतर्क रहेंगे. उपायुक्त रविशंकर शुक्ल ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है. फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सामने आए सुझाव और कमियों को दूर कर मुख्य समारोह को और बेहतर बनाया जाएगा. गणतंत्र दिवस पर विभिन्न झांकियां और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ राष्ट्रगान और ध्वजारोहण किया जाएगा. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे कार्यक्रम में भाग लें और गणतंत्र दिवस की भावना का सम्मान करें.