जमशेदपुर : पुण्यतिथि पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को शनिवार को डीसी सूरज कुमार और एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम मं शहीद हुए पुलिस वालों को भी डीसी और एसएसपी ने श्रद्धांजलि दी। सबसे पहले दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
राष्ट्र निर्माण में अपना दायित्व ईमानदारी पूर्वक निभाएं: डीसी
जिले के डीसी सूरज कुमार ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए अगर हम अपना दायित्व ईमानदारी पूर्वक निभाते हैं तभी महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। ऐसे में उनके बताए मार्ग पर भी चलने की जरूरत है। बापू का कहना था कि देश तभी स्वावलंबी होगा, जब गांव स्वावलंबी होगा। बापू कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। आत्मनिर्भर भारत के लिए गांवों का विकास जरूरी है। इस दिशा में भारत सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन देश के समग्र विकास के लिए कृत संकल्पित है। किसानों के लिए राहत भरी खबर है कि कृषि ऋण की माफी की शुरूआत हो गई है। डीसी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के काफी कम मामले सामने आ रहे हैं, वहीं 5 प्रखंडों में फिलहाल एक भी एक्टिव कोरोना संक्रमण के मामले नहीं हैं । हमें यहीं नहीं रूकना है, पिछले एक साल से जिस प्रकार पूरा जिला प्रशासन कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में अपना योगदान दे रहा है, जिला को कोरोना मुक्त घोषित होने तक उसी तत्परता एवं सजगता से कार्य करते रहना है । उन्होने बताया कि कई देशों में कोरोना संक्रमण का दूसरा वेव आया जो काफी घातक सिद्ध हुआ है।
महात्मा गांधी के आदर्शों को आत्मसात करें : एसएसपी
िजले के एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनके आदर्शों को हम आत्मसात करेंगे और स्वतंत्रता सेनानियों के बताए मार्ग पर चलकर देश के विकास में अपना सर्वस्व योगदान देंगे। मौके पर सभी प्रखंड के विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।