जमशेदपुर : रामनवमी को लेकर 6 और 7 अप्रैल को शहर में विर्सजन जुलूस निकाला जाता है. कुछ जगहों पर 6 अप्रैल को भी जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस का समापन नदी घाट पर ही होता है. इसी के मद्देनजर डीसी और एसएसपी नदी घाटों को देखने शनिवार को निकले. इस बीच उन्हें जहां कुछ कमी लगी वहां पर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
जुलूस शांतिपूर्वक निकालने की अपील
रामनवमी का जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से निकालने की अपील जिले के डीसी अन्नय मित्तल और एसएसपी किशोर कौशल की ओर से शहर के लोगों से की गई है. इस बीच कई अखाड़ा कमेटी के लोगों से भी दोनों अधिकारी मिल चुके हैं. शुक्रवार की बात करें तो डीसी और एसएसपी जंबू अखाड़ा भालूबासा पहुंचे हुए थे. वहां पर दोनों अधिकारियों ने कमेटी के लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की.